Bas Ek Kadam Baaki Hai!

वक़्त उस मोड़ पर खड़ा है
जहाँ से एक नया सिलसिला है,
कहानी में एक पन्ना फिर पलटने को
बस एक कदम बाकी है!

भीगी पलकों पर कुछ नई आरज़ू भी है
चेहरे की हँसी में एक नमी भी है,
अलविदा कह कर अब आगे बढ़ जाने को
बस एक कदम बाकी है!

ये रात जब गुज़रेगी
एक दस्तक देकर एहसासों पर,
अजीब सी हलचल होगी
कुछ पुरानी सौगातों पर।
रोशनी जब हल्के से उतरेगी
पलकों की हसरतों पर,
ख़्वाबों की तितलियाँ मचलने लगेगी
ज़िन्दगी के नये लम्हों पर!
ये रात से सुबह में जो बदल जायेगा
कुछ छूट जायेगा, तो कुछ पास आयेगा,
कुछ गिले शिक़वे रख कर पीछे
कुछ यादें रखकर गठरी में,
फिर से एक शुरुआत करने को
बस एक कदम बाकी है!

जश्न मना रहा सारा शहर
एक किनारा थामे बैठा है,
जो पीछे जा रहा है हर पल में
वो लहरें उछाल कर फेंकता है,
लौट आती है लहरें मगर
हर बार बदल सी जाती है,
साहिल के कदमों तले रेत में फ़िसलती
ज़िन्दगी ज़रा सी ढल जाती है,
जो बह गई लहर सी क्या बात थी उसमें
जो आ कर ठहरेगी वो ज़िन्दगी है,
साहिल के बदलते इस मामूल में
बस एक कदम बाकी है!

थाम कर खड़ा है हर कोई
अब बस हर तरफ़ खामोशी है,
घड़ी की रेत भी भरने को है
बस एक कदम बाकी है!

– साहिल

Alvida 2017, Welcome 2018!

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें 🙂 🙂 🙂

Happy New Year 🙂

Khayaal!!!

ख्याल थमने का नाम नहीं लेते
सब कुछ उलझता चला जाता है,
एक के बाद एक, किसी कतार की तरह
ज़िन्दगी में हर सुबह कोई सवाल जुड़ता चला जाता है!

ज़रूरतें कम होती नहीं
उम्मीदों का खर्चा बढ़ता जाता है,
चेहरे पर रखकर हँसी का चेहरा
मुस्कुराये जाने का सिलसिला बढ़ता चला जाता है!

अब दिल नहीं करता किसी से बयाँ करने का
बातें आजकल शिकायतें समझ ली जाती है,
मैं चुप रहना पसंद करता हूँ
खामोशी भी एक तौहीन समझ ली जाती है!

हर तरफ से जकड़े है साये क़ायनात के
खुद का साया भी बिछड़ता जाता है,
रुकता नहीं कोई पल अब यहाँ
वक़्त बेज़ार चलता चला जाता है!

ख्याल थमने का नाम नहीं लेते
सब कुछ उलझता चला जाता है,
एक के बाद एक, किसी कतार की तरह
ज़िन्दगी में हर सुबह कोई सवाल जुड़ता चला जाता है!

~ Sahil

(November’ 17)

Baith Jaana Chahti Hoon!

बैठ जाना चाहती हूँ किनारों पर
लहरों का खेल अच्छा लगता है,
बहुत शोर है अपनों के शहर में
खामोशियाँ सुनना अच्छा लगता है!

अक्सर देखती हूँ कितने अन्जान चेहरें
खुद से मिलना अच्छा लगता है,
रिश्तों के धागे उतार कर कुछ पल
अपने लिये जीना अच्छा लगता है!

शाम के ढलते सूरज की छांव में
रात का साया घुलने लगता है,
मैं रेत की नमी में फिसलने लगती हूँ
मुझे अब अकेले चलना अच्छा लगता है!

माना कि हसरतें अक्सर पूरी नहीं होती
हसरतें फिर भी करने का दिल करता है,
साहिलों से लगकर लहरें हमेशा लौट जाती है
फिर भी साहिलों को इंतज़ार करना अच्छा लगता है!

बैठ जाना चाहती हूँ किनारों प
लहरों का खेल अच्छा लगता है,
बहुत शोर है अपनों के शहर में
खामोशियाँ सुनना अच्छा लगता है!

– साहिल

(अक्टूबर २०१७)

Until We Meet Again!

All the moments, all the memories,
Every step of the beautiful journey,
That you’ve given me…
I’ll take them with me
As you take me with you,
To a place to find something new!

Turning the chapter of life
Staring at the page staring back at me
To write a new story where it’ll be either me or you,
But not us – the one we knew!

I know you’ll pray,
I know you’ll care,
In all those silences I know you’ll shed a smiling tear,
Life isn’t always about being in touch
I know you’ll tell this to you!

Crossing through thoughts
While unfolding a new phase in life,
Let’s bid a bye
Until we meet again!!!

* * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * *

There’s more to come
There’s more to live
There’s much more stories yet to be,
Our roads may or may not cross again
But all I wish – a better happy world for you!

Let the life take its plot
Let the time take you through what it has got
Sometimes it’s good not to expect the expected
Sometimes it’s good to let yourself liberated,
This life may plan to take you through odds,
All it tests is how long you can be you!

In this journey of life
Our paths crossed each other,
Like a poetry on rhyme
You made every moment a smiling whisper,
Now that it’s time to unfold different routes
I wish you find a better you in you!

Waving at you, I see you walk
I wish I could stop,
Maybe someday, sometime
On the crossroads
Let’s bid a bye
“Until we meet again”!!!

* * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * *

~~There is no end until the end!~~

– Sahil

(14th December, 2016)